अम्बेडकरनगर: बसखारी के सुप्रसिद्ध कैलाश यादव के पुत्र युवा बसपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शरद यादव द्वारा लॉक डाउन के डारन जरूरत मंदों तक रसद राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही है। सोमवार की सुबह शरद यादव किनतीं ठण्डा नगर क्षेत्र के राजा का मैदान (निकट एलआईसी कार्यालय) में बिना अभेदभाव के जातुरत मन्दों को रसद किट पहुंचाई। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर ने अपने हाथों से जरूरत मन्दों को रसद किट उपलब्ध कराया। कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई वैश्विक महामारी मे गरीबों जरूरत मंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान करने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित व शुद्ध रखने के लिए पौधे का वितरण युवा बसपा नेता शरद यादव के द्वारा करके एक नई मुहिम की शुरुआत की गई। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर सिंह की मौजूदगी में युवा बसपा नेता ने अपने सहयोगियों के साथ टांडा पहुंचकर पवित्र रमजान के महीने में लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ एक पौधा भी वितरित किया।युवा बसपा नेता शरद यादव लाक डाउन के प्रथम चरण से ही जिले में गरीब एवं निस्सहाय परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा कर समाज सेवा का पुनीत कार्य कर रहे है। कोरोना आपदा में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत किट में चना,अरहर दाल, सरसों तेल, निरमा पाउडर, सूजी, बेसन, चीनी, प्याज, आटा, चावल, नमक, फल, गरम मसाला, टूथ ब्रस्ट, घड़ी साबुन, डिटॉल साबुन के साथ चाय पत्ती को पैक करा कर अपने सहयोगी मोहम्मद जावेद राइन, सुनील अग्रवाल, मोहम्मद इरफान, नरेश यादव, सैयद दानिश, सलिल यादव, सुनील सावंत, अभिषेक यादव बड़े बाबू, मोहम्मद फैजान कुरेशी, राजेश सोनी, नदीम खान आदि के साथ टांडा पहुंचकर लोगों को राहत पैकेट प्रदान किया। साथ ही एक पौधा देते हुए युवा बसपा नेता शरद यादव ने कहा कि देश में लाक डाउन होने के चलते आम जनता परेशान है। ऐसे में लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ एक पौधा देकर समाज व देश की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का ध्यान रखा गया है।
ICICI बैंक लूटकाण्ड के अपराधियों को शरण देने वाला सकरवाल टाण्डा का युवक गिरफ्तार