अम्बेडकरनगर: 14 जून 2006 को तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश को बहाल रखने की मांग करते हुए बुनकर नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजाते हुए 4 दिसम्बर 2019 को जारी हुए शासनादेश को वापस लेने की मांग किया है, तथा एकता का परिचय देने के उद्देश्य से एक सप्ताह के लिए सभी पॉवर लूमों को बंद करने का एलान किया है।
गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर बुनकरों की विद्युत सम्बंधित समस्याओं एंव विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का किया जा रहा शोषण एवं उत्पीड़न के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने दिया, साथ में नदीम अंसारी जलालपुर, शकील अहमद अंसारी टाण्डा, शमसुज़्ज़मा अकबरपुर, निसार अहमद अंसारी जलालपुर तथा अनवारुल अमीन अकबरपुर भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को बुनकरों की समस्याओं से अवगत कराया तथा सूचना भी दी गई कि दिनांक 01 जूलाई 2020 से एक सप्ताह के लिए जनपद अम्बेडकर नगर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में सरकार द्वारा बुनकरों का फ्लैट रेट योजना को समाप्त किये जाने एवं विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का किया जा रहा शोषण एवं उत्पीड़न के विरोध में बुनकरों के पावरलूम ताला बंदी कर बंद रहेंगे। ज्ञापन उपरांत बुनकर नेताओं ने अधीक्षण अभियन्ता दोहरे जी से भी मिल कर अपनी मांगों को रखा, जिस पर उन्होंने स्थानीय समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया।हाजी इफ्तेखार अंसारी ने उत्तर प्रदेश के समस्त बुनकर प्रतिनिधियों से गुज़ारिश किया कि अपने अपने जनपदों में भी इसी तरह से ज्ञापन और सूचना ज़िलाधिकारी महोदय को प्राप्त करा दें, और अपने पावरलूमों को दिनांक 01 जूलाई 2020 से एक सप्ताह के लिए बंद रख कर एकता का परिचय दें।
बहरहाल बिजली के फ्लैट रेट समाप्त करने से आक्रोशित बुनकर समाज लगातार शासन से फ्लैट रेट बहाल रखने की मांग कर रहे हैं तथा अब एक सप्ताह की सांकेतिक हड़ताल कर शासन पर दबाव डालने का प्रयास किया जा रहा है।