अम्बेडकरनगर: जनपद के आलापुर तहसील में बने कोरोना हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील कर मजिस्ट्रेट की तैनानी कर दी गई है और साथ ही साथ पूरे जनपद में आगामी 31 मई तक जिलाधिकारी ने सभी तरह के बिना अनुमति वाले वाहनों, सिनेमा घरों, शापिंग माल, खेल परिसर, सभी तरह के स्कूल, कालेज, शैक्षिक संस्थाएं, कोचिंग सेंटरो के संचालन पर रोक लगा दिया है। धार्मिक स्थलों को पूर्व की तरह बंद रहने के साथ सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दिया है। साइकिल, मोटर साइकिल, ऑटो रिक्शा के साथ सैलूनों को भी आगमी 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने 65 वर्ष से अधिक बुजुर्गों व 10 वर्ष से कम बच्चों को घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई है।
आपको बताते चलेंकि कोविड-19 के दौरान लॉक डाउन के दो चरण तक जनपद को ग्रीन जोन में रखा गया था लेकिन 05 मई को दिल्ली से आलापुर तहसील के राजस्व ग्राम धनुकारा में आए दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट 11 मई को आई जिसमें दो युवाओं को पास्टिव बताया गया जिसके बाद स्वास्थ विभाग की अपील पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने राजस्व ग्राम धनुकारा के एक किमी परिधि परिक्षेत्र (हॉटस्पॉट) को सील करने का आदेश देते हुए हॉटस्पॉट पर शांति व कानून व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर दिया गया है जबकि 24 घंटा पुलिस टीम व 112 को पेट्रोलिंग करने का निर्देश सीओ को निर्देश दिया गया है।