अम्बेडकरनगर:विश्व प्रसिद्ध सूफी हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ़ जहांगीर सिमनानी की दरगाह रसूलपुर में पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी के बैनर पर 10वां वार्षिक कम्बल समारोह आयोजित कर निर्धन गरीब लोगों की सहायता की गई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद रितेश पांडेय व विशिष्ट अतिथि बसपा टाण्डा विधान सभा प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने अपने हाथों से कम्बल वितरित किया। पैगामे हक वेलफेयर सोसायटी के 10वें कम्बल वितरण समारोह में सोसाइटी के अध्यक्ष अधिवक्ता दबीर अहमद सहित नौशाद अहमद, इफ्तेखार कहना, मो.मोहसिन खान, जुहैब खान, नफीस अहमद, आसिफ खान, मेराज शाह अदीब राना आदि मुख्य रूप से कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में जुटे हुए थे। कार्यक्रम में पहुँचे सांसद रितेश पाण्डेय व बसपा नेता मनोज कुमार वर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत भी किया गया। श्री पाण्डेय ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा से जहाँ मन को शांति मिलती है वहीं जरूरत मन्दों को बड़ी राहत भी मिलती है। श्री वर्मा ने पैगामे हक के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ठण्ड के मौसम में गरीबों को कम्बल उपलब्ध करा कर सोसाइटी ने काफी सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी अध्यक्ष दबीर अहमद एडवोकेट ने अतिथियों सहित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।