“मैं आजीवन बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूँगा-लालजी वर्मा”
अम्बेडकरनगर: नेता विधान मंडल बसपा, पूर्व कैबिनेट मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा द्वारा शीघ्र बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की क्षेत्र में चर्चाएं खूब हो रही थी जिसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया आज रहा था। उक्त मामले में काफी लोगों ने श्री वर्मा एवं उनके करीबियों से जानकारियां भी हासिल करना चाहा था जिसके बाद कटेहरी विधायक श्री वर्मा ने अपने विरोधियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से ही हल्ला बोलते हुए स्पष्ट किया कि वो आजीवन बसपा नहीं छोड़ेंगे। श्री वर्मा की वायरल वीडियों आप सूचना न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर भी आसानी से देख सकते हैं तथा श्री वर्मा ने जो कुछ कहा उसे नीचे शब्दों में पेश किया जा रहा है।
“कुछ असामाजिक तत्व एवं मेरे राजनीतिक विरोधी मेरी छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया में मेरे समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं। जो पूरी तरह से असत्य है। मैं निरंतर 25 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहा हूं और यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अपने जीवन के अंतिम क्षण तक बिना स्वार्थ के बहुजन समाज पार्टी का सिपाही बनकर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहूंगा। मैं यह भी आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आज मेरी जो राजनीतिक हैसियत है। वह आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी एवं बहुजन समाज पार्टी की बदौलत है। मैं उन साथियों से जो मेरे खिलाफ इस तरह की साजिश कर रहे हैं, उन्हें भी यह आगाह करना चाहता हूं कि आप अपने गुर्गों के माध्यम से जितना भी मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास करेंगे उतना ही राजनीतिक रूप से मैं और अधिक मजबूत होकर समाज की सेवा करता रहूंगा। मैं पुनः इस बात को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आजीवन बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा। धन्यवाद। जय भीम जय भारत।”
कद्दावर बसपा नेता की जुबानी सुनने के लिए इस लिंक को टच करें।