अम्बेडकरनगर: भीटी पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 10 हज़ार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व भीटी पुलिस के संयुक्त अभियान में शातिर इनामिया अपराधी जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास निवासी गोपियपुर थाना गोसाईगंज की सूचना पर बनगाँव पहुँची, तो अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने शुरू कर दिया जिसमें कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हो गया। पुलिस की गोली से अपराधी जितेंद्र भी घायल हुआ,जबकि अंधेरे व झाड़ का फायदा उठाते हुए रवि गौतम पुत्र संतलाल फरार होने में सफल रहा। 10 हज़ार के इनामिया बदमाश जितेंद्र के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, ज़िंदा कारतूस, चोरी की स्पलेंडर बाइक संख्या यू पी 72 ए सी 3636 बरामद कर लिया है। घायल इनामिया बदमाश व कांस्टेबल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।