WhatsApp Icon

पुलिस मुड़भेड़ में डेढ़ लाख के इनामिया शातिर बदमाश सहित टाण्डा कोतवाल भी घायल – लखनऊ रेफर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस की मुड़भेड़ में डेढ़ लाख का शातिर इनामिया बदमाश घायल हो गया जबकि भाग रहे उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की फायरिंग की चपेट में टाण्डा कोतवाल भी आ गए हालांकि उन्हें गोली टच करते हुए निकल गई है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है जबकि टाण्डा कोतवाल को छुट्टी दे दी गई है।
आठ माह पूर्व आईसीआईसीआई बैंक की शाखा टाण्डा से हुई 42 लाख रुपए की डकैती मामले में आरोपित शातिर बदमाश लईक व कलीम को टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग की तरफ से जाने वाले बसखारी हाइवे पर मुखबिर की सूचना पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने घरेबन्दी किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया इस बीच अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज, टाण्डा सीओ अमर बहादुर, एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र पहुंच गए। पुलिस की फायरिंग से डेढ़ लाख रुपए के इनामिया बदमाश लईक घायल हो गया जबकि बदमाशों की फायरिंग से टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के पैर को छूती हुई गोली निकल गई। साथ लईक को घायल देख बदमाश कलीम ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने हिकमत अमली व साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार कर लिया।घायल बदमाश व इंस्पेक्टर संजय कुमार पाण्डेय को आननफानन में प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज गया है। पुलिस के अनुसार डेढ़ लाख के इनामिया बदमाश लईक विगत आठ माह पूर्व टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह छज्जापुर में संचालित आईसीआईसीआई बैंक से हुई 42 लाख की लूट काण्ड में शामिल था तथा लईक की काफी दिनों से तलाश थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल बदमाश को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि टाण्डा कोतवाल संजय पाण्डेय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है  घायल डेढ़ लाख का शातिर इनामिया बदमाश लईक पुत्र अतीक शहजादपुर कोतवाली अकबरपुर के है जो लखनऊ लूटकांड में भी शामिल रहा था 2005 से फरार चल रहा था जबकि कलीम इलाहाबाद का निवासी है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!