पुलिस की सक्रियता से चोरी हुई बस मात्र चंद घंटों में बरामद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अलीगंज थाना क्षेत्र के धुरियहिया निवासी व स्टार कोच बस संचालक गुड्डू ने रात्रि 12 बजे स्थानीय पुलिस को सूचना दिया कि रात्रि लगभग 10:30 बजे अज्ञात युवकों द्वारा स्टार कोच की नारंगी कलर वाली बस संख्या यूपी-65-ए.आर-0936 को चुरा कर फरार हो गए हैं। सूचना पर सक्रिय हुई अलीगंज पुलिस ने तत्काल वायरलैस की मदद से जनपदीय पुलिस को सूचित कर पड़ोस के जनपदों को भी एलर्ट कर दिया। दूसरी तरफ बस मालिक गुड्डू अपने सहयोगियों के साथ बस की तलाश करने में जुट गए। पुलिस की नाकाबंदी व सक्रियता के कारण चोर बस को फैज़ाबाद मार्ग पर दर्शन नगर के पास छोड़ कर फरार हो गए। अलीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष व एसएसआई हीरालाल यादव ने बताया कि बस मालिक द्वारा बस के चोरी होने की सूचना लगभग 12 बजे दी गई जिसके बाद तत्काल जनपदीय व पड़ोस जनपदों के पुलिस से संपर्क कर सहयोग मांगा गया और मात्र चंद घण्टो के प्रयास से बस मालिक को दर्शन नगर के समीप लावारिश हालत में बस प्राप्त हो गई हालांकि बस मालिक से उक्त मामले की अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस को शक है कि बस चोरी नहीं हुई थी बल्कि कुछ आपसी मामले को लेकर ही विवाद था लेकिन ये मामला जान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वास्तविक मामला क्या था।
बहरहाल बस चोरी की सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई पुलिस टीम के कारण ही बस को लेकर भागने वाले लोग बस को सड़क किनारे छोड़कर भागने पर मजबूर हुए जिसके लिए अलीगंज पुलिस की भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!