बलिया (नवल जी) बलिया पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों के लिए 25 लाख की बीमा और राहत पैकेज की मांग किया है।
पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो पत्रकार इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे है उनको सरकार द्वारा सहयोग मिलना चाहिए । आगे कहा कि ऎसा इस लिए कि अगर कवरेज के दौरान किसी भी मीडिया के लोगो को अगर संक्रमण हो तो उनके परिवार के बाल बच्चो को कोई दिक्कत न हो कहा कि जैसे मुख्मंत्री जी दीहाडी मजदूर, पटरी दुकानदार, व स्वास्थ कर्मियों के लिए बीमा का एलान किया गया है वैसे ही पत्रकारों के लिए भी बीमा व राहत राशि की व्यवस्था की जाय। और पत्रकारों के लिए 25 लाख की बीमा और राहत पैकेज की मांग किया।