अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के करमपुर बरसावां गाँव में रविवार की देर शाम को फावड़े से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुटा बताया जा रहा है। सूचना पर टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पट्टीदारों में ही तनातनी चल रही थी। रविवार की देर शाम में राजकुमार पाण्डेय को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस को मिली प्रथम सूचना के अनुसार मृतक के पट्टीदार सतीश पाण्डेय में अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुँचे टाण्डा सर्किल ऑफिसर अमर बहादुर ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिया। घटना के आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, तथा घटना की बारीकी से जाँच शुरू करने के साथ ग्रामीणों से अन्य जानकारियां भी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
इसे टच कर पढ़िए, टाण्डा सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित होने की ख़बर की हकीकत