अम्बेडकरनगर: शुक्रवार को आई कोरोना पास्टिव रिपोर्ट में टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह नेहरूनगर की पांच वर्षीय बच्ची भी संक्रमित पाई गई, हालांकि बच्ची अपने माता पिता के साथ स्पेशल प्रवासी श्रामिक ट्रेन मुम्बई से इलाहाबाद आई थी, जहां से सरकारी बस द्वारा उसे अकबरपुर लाया गया था। बच्ची के बुखार होने के कारण संदिग्ध कोरोना मरीज़ के तौर पर उसे जिला अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया जहां उसके माता पिता भी हैं। संक्रमित बच्ची के साथ ही उसके परिवार के आधा दर्जन लोग भी मुम्बई से उसके साथ आये थे, जो टाण्डा नेहरूनगर आ गए थे। बच्ची के संक्रमित होने के बाद उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर नेहरूनगर पहुँच गए और 250 मीटर परिक्षेत्र को सील करने के साथ मुम्बई से आये 6 लोगों को क्वारन्टीन के लिए जिला मुख्यालय पर भेजने की व्यवस्था में जुट गए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादर ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हए बताया कि नेहरूनगर (धोबियान) के 250 मीटर परिक्षेत्र को सील किया जा रहा है, आम नागरिकों को उधर से आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है। श्री बहादुर ने कहा कि टाण्डा नगर में कोरोना ने दस्तक़ दे दिया है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरते और अतिआवश्यक होने और ही घरों से बाहर पूरी सुरक्षा का पालन करते हुए ही निकलें।
नेहरूनगर को सील करने की प्रक्रिया शुरू – आधा दर्जन लोगों को किया जाएगा क्वारन्टीन
