जौनपुर:(अज़वद कासमी) शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज़ खान के नेतृत्व में शहर स्थित भंडारी स्टेशन के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट देर रात जारी की है जिसमें पुर्वांचल के मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर कांग्रेस प्रत्याशियों की सुनिश्चित करने हेतु पार्टी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जौनपुर से पूर्व विधायक नदीम जावेद को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है, जिसकी सूचना जारी होने के पश्चात उनके गृह जनपद जौनपुर सहित पुर्वांचल भर में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया, जौनपुर में शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज़ खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई, मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान शाहनवाज़ खान कहा कि जिस तरह से पार्टी ने माननीय नदीम जावेद जी के ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है हमें पूर्ण रूप से विश्वास है कि माननीय नदीम जावेद जी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में होंगे और श्री नदीम जावेद जैसे संघर्षशील नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने का स्पष्ट प्रमाण है कि हम दिल्ली प्रदेश में पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सुफियान अहमद महासचिव साजिद, सचिव तबरेज़ खान, इरसाद अहमद, बबलू खान, अब्बास अहमद ,मोहम्मद मुनव्वर,मोहम्मद हारिस, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कैस, मोनू राजभर जय मंगल यादव, अविनाश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे,