अम्बेडकरनगर: इमाम हुसैन के जन्मदिन के अवसर पर हुसैनी सोशल फ्रंट ने दैनिक उपयोग की वस्तुएं दाल, चावल, आटा, शकर, चाय पत्ती, नमक, तेल, आलू आदि जरूरत मंद लोगों के घरों तक पहुंचा कर इमाम हुसैन का जन्मदिन मनाया। लाकडाउन के कारण एवं लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्व में आयोजन होते रहे कार्यक्रम को इस वर्ष स्थगित कर दिया गया। हुसैनी सोशल फ्रंट के संयोजक रेहान ज़ैदी ने कहा मोहम्मद साहब ने फरमाया कि हुसैन ने मेरे मिशन को आगे बढ़ाया अपनी कुर्बानी देकर इस्लाम को बरकरार रखा इमाम ने पूरी दुनिया को कुर्बानी और सब्र का पाठ पढाया है मौजूदा हालात मे हमे भी सब्र और कुर्बानी का जज्बा पेश करना चाहिए अपनी जरूरतों मे कटौती कर लोगो की मदद को आगे आना चाहिए और सब्र करते हुए लोगो को अपने घरो में रहना चाहिए। इमाम के जन्मदिन पर लोगों ने अपने घरों में नज़रे मौला किया और देश को संकट से निजात दिलाने की दुआ मांगी।हुसैनी सोशल फ्रंट के सामग्री वितरण मे सोशल डिसटेंसिंग का खास खयाल रखा गया और लोगो से घरो से ना निकले की अपील भी की गई। उक्त मौके पर रजा अनवर, सलमान अब्बास रिज़वी,अज्मी, कल्बे आबिद, मोहम्मद अली, फजील, जीयो, समीर, वसी, आदि मौजूद रहे।
दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित कर हुसैनी सोशल फ्रंट ने मनाया इमाम हुसैन का जन्मदिन
