WhatsApp Icon

दरगाह किछौछा में पुलिस वालों के सम्मान में बरसाए गए फूल

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की महाजंग में जारी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस वालों का स्वागत अभिनन्दन लगातार जारी है। विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में बसखारी थानाध्यक्ष सहित किछौछा चौकी ई चार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन कर हौसला अफजाई किया गया।
लॉक डाउन के दौरान बहादुरी व ज़िम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले बसखारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, किछौछा चौकी प्रभारी अभय मौर्य, सिपाही जौहर अली खान व रामबली सहित सभी पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा करने के साथ फूल मालाओं से ज़बरदस्त स्वागत किया गया। दरगाह इंतेजामिया कमेटी के ज़िम्मेदारों सहित कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, नगर अध्यक्ष इमरान गाँधी, मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सेराज अशरफ, याहिया अशरफ, रियाज़ खान, इमरान, अब्दुल वहीद, मिनहाज अशरफ, गुड्डू शाह, गनीदार शाह आदि लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया।
बहरहाल कोविड-19 की जंग में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराते हुए आम नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल रखने वाले पुलिस कर्मियों का लगातार स्वागत अभिनंदन जारी है।

अन्य खबर

बगीचे में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गंदी हरकत करने वाला गिरफ़्तार

पशु चिकित्सालय टाण्डा द्वारा लगाया गया शिविर, साधू वर्मा ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.