अम्बेडकरनगर: बंदूक, सरिया, हथौड़ा, फावड़ा लेकर पहुँचे दर्जनों दबंगों ने दीवार तोड़कर जमीदोंज करना शुरू किया तो विरोध करने पर महिलाओं की जमकर पिटाई भी कर दिया गया। घायल महिलाओं को लेकर थाना पर पहुंचे पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गोहार लगाई है। बाउंड्री तोड़ने के बाद दबंगों द्वारा मलबा को ट्राली में लादकर भाग गए। दबंगों द्वारा बाउंड्री वाल तोड़ने व ट्रैक्टर ट्राली ओर मलबा लेकर जाने की वीडियों भी वायरल हुई है। बसखारी थाना क्षेत्र के डोंडो आर्यदलपुर निवासी फ़ैज़ अहमद पुत्र नबी अहमद ने बसखारी थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए बताया कि वो लोग खेत मे थे कि अशोक वर्मा, राकेश वर्मा, दिनेश वर्मा, दिलीप वर्मा, पुत्रगण राम नयन वर्मा व अजय पासवान पुत्र इंद्रजीत पासवान 10 अज्ञात लोगों के साथ बन्दूक, लाठी, डंडा, सरिया, हथौड़ा, फावड़ा आदि लेकर पहुंचे और उनके घर के सामने बनी बाउंड्री को तोड़ने लगे, उक्त तोड़फोड़ को देख कर जब पीड़ित फ़ैज़ अहमद की माँ खुशनुमा खातून, बहन सूफिया, साबिरा, शहनाज़ फातिमा पहुंची तो दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मार पीट शुरू कर दिया और जब अपने को बचाने के लिए महिलाएं घर में भागी तो दबंगों ने घर में घुसकर जमकर पिटाई किया जिसमें महिलाएं घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंडो गाँव के आर्यदिलपुर में फ़ैज़ मोहम्मद के आवास के सामने रास्ता है जिसे चौड़ा करने के लिए उक्त लोगों द्वारा गोलबंद होकर हमलावर हुए और देखते ही देखते बाउंड्री को तोड़ डाला और मना करने पर महिलाओं की जमकर पिटाई कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गोहार लगाई है तथा भविष्य में जान का खतरा बताते हुए वैधानिक कार्यवाही को मांग किया है।
दबंगों ने हमला कर बाउंड्री को किया जमीदोंज – विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई
