अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन के दौरान जहां प्रधानमंत्री बार-बार लोगों के सामने आकर अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं वहीं नगर पालिका परिषद जलालपुर में लॉक डाउन के बीच ही निविदा निकाल कर जनपद ही नहीं बल्कि पूरे देश को शर्मिंदा कर दिया है।
नगर पालिका परिषद जलालपुर ने लॉक डाउन के दौरान 30 मार्च को दो निर्माण कार्य की निविदा निकाल कर आगामी 08 अप्रैल को ऑफ लाइन (हार्ड कॉपी) 12 बजे आमंत्रित किया है और उसी दिन 02 बजे निविदा खोलने का दावा भी किया गया है।
एक तरफ जहां पूरा देश लॉक डाउन हो चुका है और सभी अधिकारी नौकरी से अधिक सेवा भाव से जुट कर कोरोना वायरस (कोविड-19) की महाजंग के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जलालपुर नगर पालिका परिषद द्वारा दो निर्माण कार्य से संबंधित निविदा आमंत्रित कर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काला खेल खेला जा रहा है। पीडब्लूडी विभाग द्वारा लॉक डाउन से पहले निविदा निकली गई थी लेकिन लॉक डाउन होने के बाद उसे शुद्ध न करते हुए निर्धारित समय पर ही डलवाया तथा कई निविदा 04 अप्रैल को आमंत्रित थी जिसे सूचना न्यूज़ की खबर के बाद आगे बढ़ा दी गई है।
बहरहाल एक तरफ जहां पूरा देश अदृश्य भयंकर महामारी से निपटने में दिन रात एक किए हुए है वहीं पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका परिषद जलालपुर टेंडर का खेल खेल कर आखिर संदेश देना चाहते हैं।
सूचना न्यूज़ की खबर का असर – पीडब्लूडी ने बढ़ाई टेंडर की तारीख – इसे टच कर पढ़िये पूरी खबर