WhatsApp Icon

टाण्डा सब्जी मंडी में भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर मचा हड़कंप–

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट के किनारे आबाद प्राचीन औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहाँ प्रशासन सतर्कता बरतते हुए सख्ती भी दिखा रहा है, वहीं बुद्धजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माथों पर चिंता की लकीरें भी साफ नजर आती है। रविवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से उप जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी में एक किशोरी को कोरोना के लक्षण होने की सूचना दी गई। सूचना पर प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया, और देखते ही देखते पूरे शहर में चर्चा हो गई कि चौक सब्जी मंडी में किसी लड़की को कोरोना हो गया है। उक्त मामले की जानकारी के लिए सूचना न्यूज़ टीम ने टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद इसराइल से वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक द्वारा सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 14 के मोहल्लाह हयातगंज निवासी 10 वर्षीय रीत कौर पुत्र जसविंदर कौर का टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर जय प्रकाश ने स्वयं जांच किया तो बच्ची का टैम्प्रेचर मात्र 98.8 ही था, और मौके पर उसमें कोरोना सम्बंधित कोई भी लक्षण नहीं मिला, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे होम कोरन्टीन की सलाह दी गई है तथा सोमवार को उसका सैम्पल भी जांच के लिए भेज जायेगा। परिजनों के अनुसार बच्ची बदलते मौसम में कूलर के सामने सो गई थी जिसके कारण थोड़ा खांसी आने लगी थी, बच्ची का परिवार यहीं पर रहता है, और किसी भी बाहर से आने वालों के संपर्क में भी नहीं गया है। चिकित्सकों की माने तो बच्ची पूरी तरह नार्मल दिख रही है।
बहरहाल टाण्डा नगर के सब्जी मंडी में किसी लड़की को कोरोना होने की सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही अफवाह पर ध्यान ना दें। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने भी अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसे टच कर पढिये कोरोना संक्रमित के शव को—

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!