अम्बेडकरनगर: दो पक्षों में हो रही मारपीट को छुड़ाने पहुँचे पड़ोसी पर दबंग आरोपियों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़ित की माता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्तों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह सिकंदराबाद में स्थित कांशीराम शहरी आवास के पास दानियाल पुत्र वकील व वकील पुत्र फारूक तथा मुकेश पुत्र अज्ञात, करिया पुत्र सूरत, भोटू पुत्र कल्लू व सेमू पुत्र अज्ञात के बीच मारपीट हो रहा थी। पड़ोस में झगड़ा होता देख पहुंचे अरमान पुत्र शब्बीर ने झगड़ा रुकवाने का प्रयास किया तो लाठी, डंडा, कटार से लैस मुकेश, करिया, भोटू व सेमू मिलकर अरमान पर ही हमलावर हो गए, जिससे अरमान का दाहिना हाथ टूट गया व कटार से कमर पर गंभीर चोट आई। पीड़ित अरमान की माता परवीन पत्नी शब्बीर की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 172/20 पर 323, 325, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।