अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने कई स्थानों पर रविवार से दो समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू कर दिया है तथा शीघ्र जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू कराने का संकेत दिया है।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोक थाम के दृष्टिगत जनपद में लॉकडाउन होने के कारण कई परिवार पलायन कर आ रहे तथा गरीब परिवार, दैनिक मजदूरी करने वाले, ठेला चालक, आनियमित रूप से यदि उनके पास भोजन उपलब्ध नहीं है तो जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार से अकबरपुर में तीन स्तगणों पर दो निर्धारित समय पर भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अकबरपुर नगर क्षेत्र में स्थित गायत्री मंदिर, रोडवेज के वास व पटेल नगर में प्रातः 09 बजे से 02 बजे तथा शाम 05 बजे से रात्रि 09 बजे के बीच भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त समयावधि के बीच असहाय परिवार के लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर कतारबद्ध होकर भोजन प्राप्त कर सकते है साथ ही यह भी अनुरोध करना है कि लोग इकट्ठा न हों एक दूसरे से दूरी बनाकर निःशुल्क भोजन प्राप्त करें ।