बलिया में ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त , मुंडन संस्कार के चलते लगा शहर में जाम
बलिया: जाम का ये नजारा है बलिया शहर का जहां गंगा नदी पर मुंडन संस्कार के लिए जाने वाले रास्ते पर वाहनों की तादाद इतनी बढ़ गई कि शहर में जाम लग गया और सुबह सुबह ही शहर जाम से कराहने लगा। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर मुंडन संस्कार के लिए जाने वाले हो या फिर लग्जरी गाड़ियों से हर कोई जाम से परेशान नजर आने लगा और लोग घंटो जाम में फंसे रहे। भीषण जाम से ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई जिसका खामिया स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।