अम्बेडकरनगर: विश्व व्यापी कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आई है। जिला में मरीजों की कुल संख्या 65 हो गई है, जिसमें 20 संक्रमित मरीज़ रिकवर हो कर अपने घरों पर पहुंच चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की अभी तक मौत भी हो चुकी है। सी एम ओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जनपद के 42 एक्टिव मरीजों का विभिन्न स्थानों पर इलाज चल रहा है।
बहरहाल जिला में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। सोमवार को चार लोगों की रिपोर्ट पास्टिव आई है। कुल 65 लोग संक्रमित हुए थे जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 42 लोगों का इलाज चल रहा है।