अम्बेडकरनगर: करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को जिला ओलंपिक संघ द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया।
यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडेय द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अच्छा कार्य करने वाले जिलाधिकारी को जिला ओलंपिक संघ द्वारा पूर्ण सहयोग करते हुए सम्मान पत्र भेंट कर उत्साह वर्धन किया जाए। जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ लोगों को करोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अच्छा कार्य कर रहे है जिसकी वजह से अब तक जिले में करोना पास्टिव का कोई मरीज़ नहीं पाया गया है और इसी कारण जनपद को ग्रीन श्रेणी का दर्जा मिला है। जिलाधिकारी को सम्मानपत्र जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक अश्वनी मिश्र और सचिव डॉ हनुमान सिंह द्वारा सभी खेल संघो की तरफ से दिया गया। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने इस सम्मान के लिए जिला ओलम्पिक संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए यूपी सरकार ने दी राहत भरी खबर