अम्बेडकरनगर: भारतीय गणतंत्र दिवस पर दुबई में आयोजित होने वाले 18वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का प्रसारण आज ई.टी.वी उर्दू पर किया जाएगा जिसका आप आन्नद उठा सकते हैं।
उक्त बातें बताते हुए सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि ई.टी.वी उर्दू पर 07 मार्च दिन शनिवार की रात्रि 9 बजकर 20 मिनट से दुबई में होने वाले 18वें भव्य राष्ट्रीय मुशायरा का प्रसारण किया जाएगा। आपको बताते चलेंकि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी के भाई सैय्यद सलाहुद्दीन द्वारा पिछले 18 वर्षों से लगातार दुबई में भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरा का भव्य आयोजन कर भारतीय गणतंत्र दिवस मनाते हैं। श्री सलाहुद्दीन अपने देशभक्ति के जज़्बे को खुल कर ज़ाहिर करते हैं और गत 18 वर्षों से दुबई में भारतीय तिरंगा का ध्वजारोहण कर तिरंगे के साये में ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन करते हैं जिसमें दुबई में रहने वाले भारतीय ही हैं बल्कि प्रत्येक वर्ष भारत से भी जा कर लोग शामिल होते हैं। श्री सलाहुद्दीन के इस प्रयास की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना होती है। 2020 के गणतन्त्र दिवस पर आयोजित हुए भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आप भी आज रात्रि 9 बजकर20 मिनट से ई.टी.वी उर्दू पर आन्नद उठा सकते हैं।