लॉकडाउन में रखा जा रहा है जरूरी सुविधाओं का पूरा ख्याल/ नहीं होगी किसी को
परेशानी/ दुकानों पर पेंट से चिन्हित कर खड़े होने का दिये निर्देश
बलिया (नवल जी) जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि लॉकडाउन के बीच लोगों को कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। दैनिक आवश्यकता की हर वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके लिए नगरीय क्षेत्र में 31 मोबाइल वाहन संचालित हैं। हर वार्ड में फल, सब्जी एवं किराना की एक-एक दुकान चिन्हित कर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलवाई जा रही है। यह भी बताया कि जिले में गैस, पानी, दूध की सप्लाई सुचारू रूप से रही है। इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। पशुओं का खाद्यान्न भूसा की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है। दवा की दुकान भी पूरे जनपद में खुली है। इस पर निगरानी के लिए सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार गतिशील है। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेंद्र नाथ के अलावा सभी एसडीएम-सीओ ने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने सामानों की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं बताई। दुकानों से सामान खरीदने वाले उपभोक्ताओं को व्यवस्थित तरीके से लाईन लगाकर तथा लाईन में एक मीटर की दूरी बनाते हुए सामान उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि सुबह 7 से 11 बजे तक चिन्हित फल, सब्जी, प्राविजनल स्टोर व दवा की दुकानों का भ्रमण कर प्रत्येक दुकान पर पेंट, गेरू आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए स्थायी निशान दुकानदारों के माध्यम से बनवाएं। हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन होना चाहिए।