कोविड-19 की जंग में जरूरतमंदों की मदद के साथ पर्यावरण पर भी जोर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के कारण विश्व में उत्पन्न हुई वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खात्मे की लड़ाई में जरूरतमंदों व गरीब परिवारों के सहयोग के साथ-साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने का सराहनीय प्रयास वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव व उनकी टीम के द्वारा आज भी जारी है। बुधवार को बसखारी बाजार के थोक फल विक्रेता जावेद राइन की आजाद फूड कंपनी बसखारी पर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक की मौजूदगी में शरद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मौजूद गरीब परिवारों को राहत सामग्री की पैकेट के साथ-साथ एक एक पौधा भी वितरित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने शरद यादव और उनकी टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं। ऐसे सामाजिक कार्यों को करने वाले लोगों से अन्य लोगों को प्रेरणा लेते हुए सभी को एक दूसरे का सहयोग करते रहना चाहिए। साथ ही सभी लोगों को सरकार व प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज सभी को निभाना चाहिए। जिससे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ी जाने वाली लड़ाई में देश शीघ्र ही विजय प्राप्त कर सकें। राहत पैकेट देने से पूर्व मौजूद लोगों की डॉ अरविंद मौर्य के द्वारा थर्मल स्कैनिंग कर जांच भी की गई। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के द्वारा कोरोना आपदा में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत किट में चना,अरहर दाल, सरसों तेल,निरमा पाउडर,सूजी, बेसन, चीनी,प्याज,आटा,चावल, नमक,साबुन चाय पत्ती, आदि रोजमर्रा व जीवन की जरूरी उपयोग की वस्तुओं के साथ सैनिटाइजिंग, मास्क व एक पौधे को भी अपने सहयोगी मोहम्मद जावेद राइन, शुजात अली खान ,मोहम्मद कलाम, इरफान राम सुरेश यादव ,नदीम खान,अखिलेश सोनी,मोहम्मद फैजान कुरेशी आदि के साथ मौजूद गरीब परिवारों को वितरित किया गया। पौधा व राशन किट देते हुए युवा बसपा नेता शरद यादव ने बताया कि देश में लाक डाउन के कारण क्षेत्र व जनपद के गरीब जरूरतमंदों को हो रही परेशानी को दूर करने का यह एक छोटा सा प्रयास अपनी टीम के द्वारा किया जा रहा है ।ऐसे में लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ एक पौधा देकर समाज व देश सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का ध्यान रखा जा रहा है। युवा बसपा नेता शरद यादव भले ही इसे एक छोटा सा सहयोग बता रहे हो लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते क्षेत्र में शरद यादव और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा कार्य लोगों की सराहना का विषय बना हुआ है।

विश्व नर्सिंग दिवस पर चिकित्सकों व सुरक्षा बलों को किया गया उत्साहबर्धन – इसे टच कर पढ़िए पूरी खबर

अन्य खबर

आशनाई के शक में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ़्तार

धान रोपाई न करने से नाराज़ दबंगों ने बनाया भय का माहौल – पीड़ित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रविवार को टाण्डा में रैपियर लूम व इलेक्ट्रानिक जकार्ड शोरूम का जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन

error: Content is protected !!