अम्बेडकरनगर: जनपद में संचालित होने वाली जेपी सीमेंट फैक्ट्री को टेकओवर करने वाली अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ने टाण्डा तहसील प्रशासन को 100 पैकेट राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए 500 पैकेट राहत सामग्री देने का वादा किया है जिसकी सराहना हो रही है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) की महाजंग में गरीब असहाय लोगों को राहत सामग्री उलपब्ध कराने में जुटे टाण्डा तहसील व पुलिस प्रशासन को अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ने थोड़ी राहत देने का काम किया है। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा टाण्डा तहसीलदार संतोष कुमार ओझा को राहत सामग्री की प्रथम 100 पैकेट उपलब्ध कराई तथा शीघ्र अन्य राहत सामग्रियों को भेजने का वादा किया। राहत सामग्रियों में आटा, चावल, दाल, मसाला, नमक, तेल, पानी की बोतल आदि शामिल है। तहसीलदार श्री ओझा ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस इस आपदा के समय सभी को आगे आकर निर्धन असहाय लोगों का सहयोग करना चाहिए जिससे कोई भी भूखा ना सोने पाए।