अम्बेडकरनगर: जनपद में गैर प्रांतों से प्रवासी श्रमिकों का आना लगातार जारी है जिसके कारण पहले आलापुर तहसील के धनुकारा गाँव मे दो कोरोना पास्टिव मरीजों की पुष्टि हुई और फिर शुक्रवार को टाण्डा के रसूलपुर हरिजन गाँव मे दो कोरोना पास्टिव मरीजों को डिटेक्ट किया गया। शनिवार को सूचना मिली कि जलालपुर तहसील के विकास खंड भियांव में स्थित गाँव नेवादा पैकोली के दो लोगों में कोरोना पास्टिव का लक्षण मिलने की सूचना से पूरे जनपद में हड़कम्प गया। जलालपुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बी.के यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला व एक पुरुष में कोरोना पास्टिव का मामला प्रकाश में आया है जो हाल ही में मुम्बई से वापस आए थे। गाँव में भारी प्रशासनिक, स्वास्थ्य व सुरक्षा बल पहुंच गए तथा आसपास के क्षेत्रों को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने भियांव में मिले कोरोना पास्टिव के दो नए मरीजों के सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए सीएमओ श्री अशोक ने कहा कि शासन स्तर से कोरोना मरीजों के सम्बंध में ब्रीफिंग करने से मना कर दिया गया है और अब सिर्फ जिलाधिकारी ही कोरोना मरीजों के सम्बंध में अपडेट करेंगें। जिलाधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल उनके स्टोनो ने उठाते हुए कहा कि अभी सीएमओ के यहां से रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन जैसे ही रिपोर्ट आएगी अपडेट कर दिया जाएगा।
बहरहाल जलालपुर के भियांव ब्लाक में दो नए मरीजों के मिलने की ज़िला प्रशासन फिलहाल पुष्टि करने से कतराता नज़र आ रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन की माने तो जनपद में कोरोना का तीसरा हॉटस्पॉट तैयार हो चुका है जिससे पूरे जनपद में दहशत का माहौल हो गया है।