बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के पुनर संचालन को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को गांधी पार्क में धरना दिया गया।इसके पूर्व संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। धरना में व्यापारी, छात्र नेता व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे। करीब 2 घंटे चले धरना प्रदर्शन के पश्चात जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन पहुंचकर समिति के लोगों ने माननीय रेल मंत्री व चेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को संबोधित पत्रक यातायात निरीक्षक परिचालन को सौंपा। चेतावनी दिया कि किसी भी कीमत पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के पुनर संचालन में अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी पाकर पहुंचे डीसीआई अखिलेश सिंह से संघर्ष समिति के लोगों से लंबी बातचीत हुई। जिसमें उनके द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस के मंजीत सिंह, विशाल चौरसिया, सूर्यकांत यादव, आशुतोष पांडेय, प्रदीप तिवारी राजयोगी, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह, छट्ठू लाल कनौजिया, सपा के बंधु गोड़, रामविलास यादव, छात्र नेता आनंद सिंह मान, अमित सिंह बिट्टू, भासपा के जावेद अंसारी, रतनपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नारायण साहू, व्यापार मंडल मऊ के जिला संगठन मंत्री फतेह बहादुर गुप्ता, महामंत्री मनीष खरवार, साचु गोपाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष रमेश खरवार, लल्लन चौहान व रतनपुरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।