WhatsApp Icon

कम्यूनिटी किचन में रोजदारों के लिए इफ्तार का किया जा रहा है इंतेज़ाम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र माह रमजान के दौरान रोजदारों की सुविधा के लिए शासन के निर्देश पर सभी कम्युनिटी किचनों में इफ्तार का इंतज़ाम किया जा रहा है। टाण्डा तहसील प्रांगण में तहसील प्रशासन द्वारा जारी सामुदायिक रसोईया में रोजदारों की इफ्तार का जबरदस्त इंतेज़ाम किया गया था। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, तहसीलदार संतोष ओझा व सीओ अमर बहादुर पूरी सेवा भाव से रोजदारों को इफ्तार कराने में जुटे हुए नज़र आये।
आपको बताते चलेंकि कोविड-19 को पराजय करने के उद्देश्य से लागू लॉक डाउन के दौरान ‘कोई भी भूखा ना सोने पाए’ के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका अपरंगन व तहसील प्रशासन द्वारा तहसील प्रांगण में सामुदायिक रसोइया चलाई जा रही है है। गत दिनों जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण कर जहां नगर पालिका में गुणवत्तापूर्ण भोजन ना परोसे जाने और ईओ मनोज कुमार को फटकार लगाई थी वही तहसील प्रांगण में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन की सराहना भी किया था। जिलाधिकारी ने दोनों कम्युनिटी किचनों में पवित्र माह रमज़ान के दौरान इफ्तार की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया था जिसके तहत टाण्डा तहसील प्रांगण में रोजदारों की इफ्तार के लिए भव्य इंतेज़ाम किया गया था। रोज इफ्तार में कई तरह के फलों के साथ खजूर, पकौड़ी, चिप्स आदि की भी व्यवस्था थी। टाण्डा तहसील प्रांगण में जारी कम्युनिटी किचन में जिस सेवाभाव से भोजन परोसा जाता है उससे प्रभावित होकर हज़ारों लोग भोजन करने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

अन्य खबर

28 लाख के कार्यों का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

रजिस्ट्री दफ्तर में एसडीएम व सीओ ने मारा छापा

दहियावर में आयोजित वार्षिक जुलूसे अमारी में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!