उमेश विश्वकर्मा पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान में जलालपुर पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कोतवाली निरीक्षक प्रद्युमन कयमार सिंह व एसएसआई विजय प्रताप तिवारी कटघर मूसा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे रहे थे। पुलिस के अनुसार गत वर्ष 14 जून को उमेश विश्वकर्मा पुत्र रामबली निवासी कटघर मूसा थाना सम्मनपुर पर जान लेने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया था जिसमें जलालपुर पुलिस ने अपराध संख्या 140/19 पर आईपीसी की धारा 307, 506 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए चारों अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे जिन्हें आज लगभग 12:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद यादव पुत्र राम केवल यादव, हौसला पुत्र राम कुमार यादव, राधेध्याम पुत्र सत्यनारायण समस्त निवासीगण कटघर मूसा थाना सम्मनपुर व दीपू यादव पुत्र अम्बिका यादव निवासी कांदीपुर थाना मालीपुर शामिल हैं। गिरफ्तारी के समय हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल अनिल पासवान व कांस्टेबल आशीष शुक्ला मौजूद रहे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।