गत एक पखवाड़े से काफी अस्वस्थ चल रहे टाण्डा के पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दिया था और वो अपने लखनऊ आवास पर हैं जहां उनके शुभचिंतकों का ताँता लगा हुआ है।
विधान सभा टाण्डा के पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था जिसके कारण उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अथक प्रयास से पूर्व विधायक श्री पहलवान के स्वास्थ में काफी तेजी से सुधार हुआ है। चिकित्सकों की सलाह पर श्री पहलवान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम ने बताया कि श्री पहलवान का स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और वो अब अपने लखनऊ आवास पर हैं। पूर्व चिकित्सा स्वास्थ मंत्री अहमद हसन सहित अन्य शुभ चिंतकों ने श्री पहलवान का आगमन पर स्वागत किया। आपको बताते चलेंकि श्री पहलवान के अस्वस्थ होने और सामूहिक दुआ ख्वानी तथा सामूहिक हवन कार्यक्रम आयोजित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने व लंबी आयु की प्रार्थना लगातार की जा रही है।