अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की लड़ाई में चल रहे लॉक डाउन के बीच बन्द चल रही शराब की दुकानों कद कारण अवैध शराब की तस्करी भी तेज हो गई है। सीओ टाण्डा अमर बहादुर व अलीगंज एसएचओ रामचन्द्र सरोज के नेतृत्व में दरोगा मनोज कुमार मिश्र ने अपने हमराही सिपाही सचिन मिश्रा, जहांगीर आलम, राशिद सैफी के साथ सलेमपुर मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को धर दबोचा जिनके कब्जे से 222 क्वाटर अवैध शराब की बोतल बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र केशव राम वर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र केशव राम वर्मा निवासीगण माधवपुर ममरेजपुर व आशुतोष कुमार सिंह पुत्र विपिन बिहारी निवासी छपरा बिहार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
राशन वितरण के साथ इस टीम ने अब शुरू किया सेमिटाइजरिंग का काम