WhatsApp Icon

अवैध कब्जेदारों पर प्रशासन द्वारा चाबुक चलाने का सिलसिला जारी

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट: तौफीक खान बस्ती

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बस्ती जिले के महाराज गंज बाजार मे पिछले 70 साल से दुकानदार अवैध तरीके से हाईवे किनारे सर्विस लेन पर व महाराज गंज बाजार के गलियों मे लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था जिसकी शिकायत मिलते ही ज्वाईंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सख्ति दिखाते हुये अपनी निगरानी में एक टीम गठित कर तत्काल अवैध कब्जेदारों को कब्जा हटाने का निर्देश जारी कर नोटिस भेजावा दिया लेकिन लोगो ने अवैध कब्जा हटाने का जोखिम नही किया तो रविवार की सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार के साथ कई मयफोर्स सहित महाराज गंज बाजार मे पहुंचे गयें और महाराज गंज बाजार के जमीन पर किए गए अवैध कब्जेदारी पर बुलडोजर चलाना शुरू हो गया , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस कार्रवाई से बाजार मे हड़कंप मच गया और 70 सालों से अवैध तरीके से अपना कब्जा जमाए लोग आनन-फानन में टीन और छप्पर हटाने में जुट गए।ज्वाईंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा लगभग दोपहर तक तक महाराजगंज बाजार में ही मौजूद रहे और अपनी निगरानी में जेसीबी मशीन लगवा कर अवैध कब्जा हटवाया। गौरतलब है कि महाराजगंज के अंदर काफी गंदगी और जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती थी इसी को लेकर तहसील प्रशासन ने सबसे पहले जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का फैसला लिया और जबरन अपना कब्जा जमाए लोगों को पहले आगाह किया कि वे अपना कब्जा हटा ले और ना मानने पर आज उनके अवैध कब्जे को जबरन हटाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि लोगों ने हाईवे के सर्विसलेन पर अवैध कब्जा जमा कर अपनी दुकानें संचालित कर रहे थे जो पूर्णतया गलत था और इन लोगों को 15 दिन पहले नोटिस भेजी गयी थी और डुगडुगी मुनादी भी करवाई गयी थी लेकिन अवैध कब्जादार अपना कब्जा नही हटाये इसलिए आज अवैध कब्जे को हटवाने का कार्य किया जा रहा है और इसके बाद अवैध कब्जा करने वालो के ऊपर जुर्माना भी लगाया जायेगा यदि हटवाने के बाद कोई अवैध कब्जे करता है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी.. आज जेसीबी लगाकर दर्जनों अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़ दिया गया।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!