अनियंत्रित कार की चपेट में आने से माँ-बेटी की दर्दनाक मौत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा स्थानीय नगर के आजाद चौराहा के समीप मुख्य राजधानी मार्ग स्थित एक फैमिली मार्ट के सामने रविवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से भठ्ठे पर से काम कर के लौट रही मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही मां की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि गम्भीर रूप से घायल बेटी को आनन-,फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से घायल चाची का भी प्राइवेट में उपचार कराया गया। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के नीबू कबीरपुर गांव स्थित एक ईट भठ्ठे पर से काम करने के बाद छितौनी गांव निवासी महिला श्रमिक ऊषा(40)पत्नी शेषनाथ राम,पुत्री भोली(11)देवरानी पन्ना देवी(35) पत्नी हंसनाथ के साथ गांव लौट रही थी। अभी गांव के रास्ते मे मुड़ने ही वाली थी कि मऊ की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अनियंत्रित कार ने पहले उषा को कुचला बाद में पुत्री व उसकी चाची को रौंदते हुए भाग गयी। जिससे कि मौके पर ही उषा की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि घायलों में से पुत्री भोली को स्थानीय सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं चाची पन्ना देवी का उपचार प्राइवेट में कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

अन्य खबर

शातिर चोरों ने धोखे से पार किया लाखों का ज़ेवरात – ठगी का शिकार हुए दुकानदार

किसान अर्धनग्न व हसिया थाली बजा कर कर रहे हैं प्रदर्शन – बीच सड़क को बनाया रसोई घर

दरगाह किछौछा में सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट डीएम ने उर्स व मेला तैयारी बैठक में दिया कई दिशा निर्देश

error: Content is protected !!