अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर क्षेत्र के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की प्रांगण में युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल की तरफ से ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के नाम से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में होनहार छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को कस्बे के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन दत्त तथा नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लख्मीचंद के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा 100 मीटर की रेस को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराते हुए प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू हुई जिसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं द्वारा अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण खेल लीग के नाम से आयोजित खेल प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देशन में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल,कबड्डी, जूडो, फुटबाल, भारोत्तोलन, कुश्ती समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जलालपुर त्रिभुवन दत्त ने कहा कि खेल खुद अपने आपको स्वस्थ रखने के साथ साथ युवाओं को एक दूसरे से जुड़ने तथा जानने समझने का अवसर मिलता है। प्रधानाचार्य लख्मीचंद ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आज विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है। आजकल सरकार द्वारा खेलो इंडिया जैसी पहल की जा रही है जिसके जरिए युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग व खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।