WhatsApp Icon

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा में जारी, डीएम एसपी ने किया औचक निरीक्षण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों यथा बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, जीके जेटली इंटर कालेज आदि में प्रथम पाली में संचालित हाईस्कूल के परीक्षा के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान समस्त परीक्षा केंद्रों के एक एक कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया। ड्यूटी पर लगाए गए कक्ष निरीक्षकों, सेक्टर, स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जवानों को परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में कड़ा दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कक्ष निरीक्षकों एवं केंद्र व्यवस्थापकों एवं मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट एवं सचल दलों को निरंतर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।

अन्य खबर

मासूम बच्ची के लिए दूध लेने निकले पिता को बाइक ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ़्तार, जयमाल के दौरान किया था फायरिंग

महामाया मेडिकल कालेज की टीबी यूनिट ने बनाया रिकार्ड, प्राचार्य ने दी बधाई

error: Content is protected !!