WhatsApp Icon

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, डीएम से की तीन डिमांड

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन व हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन भी लगातार जारी रही। पांचवें दिन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अशरफ हुसैन अंसारी ने किया। टाण्डा अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी से तीन मांग किया है और मांग पूरी न होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी दिया है।


टाण्डा तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मो.मुकीम महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी किया गया। अधिबक्ताओं कि मांग है कि टाण्डा तहसीलदार व नायब तहसीलदार का अविलम्ब तबादला किया जाए एवं तहसील के विभिन्न पटलों पर काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों को तत्काल हटाया जाए। अधिबक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि तहसील के सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वादों को गुणा दोष के आधार पर ही निस्तारण किया जाए।
बताते चलेंकि टाण्डा अधिवक्ता संघ द्वारा तहसीलदार निखिलेश कुमार व नायब टाण्डा अम्बरीष सिंह के ख़िलाफ़ आर-पार की लड़ाई शुरू करते हुए न्यायिक कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया गया है जबकि एसडीएम कोर्ट पर मात्र तीन दिन ही काम किया जा रहा है। अधिवक्ता संघ टाण्डा द्वारा सर्वसम्मति से धरना प्रदर्शन व हड़ताल शुरू किया जो पांचवें दिन भी अनवरत जारी रहा। उक्त मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मौर्य, हेलाल अशरफ, प्रदीप मौर्य, अब्दुल माबूद, राम प्रासाद श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, मो.नदीम, मो.अकबर आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

गेंहू के खेत में मिला युवक का शव, एसपी ने कई टीम किया गठित

तो क्या टाण्डा नगर पालिका में लागू हो गई नई हाऊस टैक्स व्यवस्था, ईओ,अध्यक्ष व सभासदों की नूराकुश्ती जारी

पत्रकार साथी की हत्या से नाराज़ संयुक्त प्रेस क्लब ने महामहिम को भेजा पत्रक, दो करोड़ आर्थिक सहायता की मांग

error: Content is protected !!