अम्बेडकरनगर: गेंहू के खेत में मिले शव की सूचना पर एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले का पर्दाफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है जबकि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूंछतांछ करने का दावा किया जा रह है।
अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर रोड गोहान्ना गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विकास के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने बताया कि परिजनों के अनुसार बीती रात ई-रिक्शा व ट्रैक्टर के बीच टच हो जाने को लेकर पिंटू गुप्ता व उनके साथियों द्वारा मारपीट की गई थी। पिंटू गुप्ता को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस कप्तान केशव कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तीन टीम गठित कर दिया है तथा अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक को घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है।