अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस ने दो सगी बहनों को लेकर फरार हुए जुड़वा भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों बहनों को भी बरामद करते हुए वविधिक कार्यवाही कर रही है।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकमखदूम नगर निवासी राम बदल सोनकर के पुत्र सत्यम सोनकर उर्फ बड़काऊ व शिवम सोनकर उर्फ छोटकाऊ द्वारा विपरीत समुदाय की दो सगी बहनों को उस समय बहला फुसला कर भगा ले गए थे जब दोनों बहनें टाण्डा नगर क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने गई हुई थी। उक्त मामले में राम बदल सोनकर द्वारा लड़कियों के परिजनों से दावा किया गया था कि उनकी दोनों लड़कियों को उनके दोनों लड़के महाकुम्भ लेकर गए हैं। उक्त मामले में टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 48/25 पर बीएनएस की धारा 137(2), 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि एसआई राम प्रकाश सिंह, एसआई प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह कुशवाहा द्वारा दोनों अभियुक्तों को धर्मनगर ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को नयायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। बरामद दोनों बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।