WhatsApp Icon

ओलेक्स एप्प से सेकेंड हैंड बाइक खरीदना पड़ा मंहगा – धोखा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के जुड़वा नगर मुबारकपुर निवासी अंकुर पुत्र रविन्द्र को ऑनलाइन सेकेंड हैंड बाइक ख़रीदना काफी मंहगा पड़ गया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गोहार लगाई है।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में अंकुर ने बताया कि ओलेक्स एप्प पर सेकेंड हैंड बाइक यूपी 38 जे 2830 का रेट 21 हज़ार रुपए दिखाया गया था जिसे प्रार्थी ने खरीदने की इच्छा जाहिर किया तो बाइक मालिकन व्हाट्सअप पर आधार कार्ड मंगवा तथा स्वयं को सीआईएसएफ का जवान व नाम राकेश कुमार बताते हुए कई क़िस्तो में बहाने से लगभग 25 हज़ार रुपए ट्रांसफर करवा चुके है और अब पुनः पैसे की मांग कर रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर पैसा नहीं डाला गया तो ट्रांसपोर्ट से गाड़ी नहीं प्राप्त कर सकोगे।
पीड़ित अंकुर ने टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को ओलेक्स एप्प द्वारा धोखाधड़ी का शिकार होने की बात स्वीकार करते हए न्याय की गोहा लगाई है। आपको बताते चलेंकि ओलेक्स एप्प पर कोई भी सामान आसानी से खरीदा व बेचा जाता है लेकिन इस एप्प के द्वारा काफी लोग अंकुर की तरह धोखाधड़ी के शिकार भी होते हैं।

अन्य खबर

टांडा में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों में प्रशासन ने वितरित किया राशन किट

टांडा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न – बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!