WhatsApp Icon

एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएं) द्वारा टांडा विद्युत गृह का निरीक्षण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक ( परियोजनाएं) उज्जवल कांति भट्टाचार्य ने सोमवार को टांडा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का निरीक्षण किया। आवासीय परिसर स्थित रामलीला मैदान हेलीपैड पहुँचने पर विद्युतगृह के परियोजना प्रमुख के. श्रीनिवास रॉव एवं महाप्रबंधक ( कामर्शियल) उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, हीरानंद हरचंदानी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुष्प गुच्छ प्रदान कर निदेशक महोदय का स्वागत किया। भट्टाचार्य ने अपने निरीक्षण का प्रारंभ युनियन एवं एसोशिएसन के प्रतिनिधियों से वार्ता करके किया।

निरीक्षण के दूसरे दिन भट्टाचार्य विद्युतगृह के द्वितीय चरण विस्तारीकरण स्थल पर गये। जहाँ उन्होंने सभी साइटों जैसे ऐश डाईक, युनिट- 5 एवं 6 कंट्रोल रुम, युनिट-6 के टी.जी. एरिया, स्विचयार्ड, युनिट-6 के ट्रांसफार्मर यार्ड, ब्वायलर युनिट-6 एरिया, का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होनें द्वितीय चरण (2×660 मेगावाट) ऐश वाटर रिसर्कुलेशन सिस्टम, फ्लाई ऐश यूटिलिटी भवन, डी.एम. प्लांट प्रयोगशाला एवं रसायन विभाग कार्यालय का उद्घाटन किया इसके पश्चात उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना के उत्पादन तथा द्वितीय चरण के कार्य प्रगति से सम्बन्धित गतिविधियों की समीक्षा की उन्होनें द्वितीय चरण की कमीशनिंग पर ध्यान केन्द्रित करने एंव सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करने की सलाह दी। साथ ही एनटीपीसी टांडा की तरफ से कर्मचारियों एवं समाज को दी जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की तथा बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। प्रस्थान से पूर्व भट्टाचार्य ने परियोजना के अतिथि गृह प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर परियोजना प्रमुख के. श्रीनिवास रॉव, महाप्रबंधक ( कामर्शियल), उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, हीरानंद हरचंदानी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस. के सिंह, महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं कमीशनिंग) जयंत सेन शर्मा, महाप्रबन्धक ( परियोजना ) जे . एस. अहलावत, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), बी. सी. पोलई, महाप्रबंधक ( मेकैनिकल इरेक्शन) आर. के. सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा० उदयन तिवारी एवं अपर महाप्रबंधक ( मानव संसाधन ) एस. एन. पाणिग्राही उपस्थित रहे।

अन्य खबर

टांडा में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों में प्रशासन ने वितरित किया राशन किट

टांडा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न – बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!