अम्बेडकरनगर: महामाया मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत अचानक आग से बचने के उपायों, अग्नि सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के बारे में जानकारी दी जाती है तथा प्रेक्टिकल कर भी दर्शाया गया।
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सददरपुर के प्रधानाचार्य आभास कुमार सिंह निर्देश पर समस्त विभागाध्यक्ष / प्रभारी अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक/प्रधानाचार्य, नर्सिंग कालेज/मैट्रन, राजकीय मेडिकल कालेज व विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग संवर्ग एवं छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में जे.पी सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा बुधवार को 03 बजे अपरान्ह में महर्षि बाल्मीकि व्याख्यान कक्ष में अग्निसुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा अचनाक आग लगने पर ‘क्या करें, क्या न करें’ पर विस्तृत व्याख्यान किया गया। अग्निशमन अधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल का ढंग भी सिखाया गया।