अम्बेडकरनगर: बसखारी-जलालपुर मार्ग पर स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की पानी की टंकी की सीढ़ी पर 16 वर्षीय बालिका का शव बरामद हुआ। मृतिका की माता ने बसखारी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम अथवा कोई कार्यवाही ना किये जाने की मांग किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार लगभग 10 बजे बसखारी जलालपुर मार्ग पर स्थित नगर पंचायत की पानी टंकी की सीढ़ी पर वासुदेव वार्ड निवासी किशन लाल की 16 वर्षीय पुत्री का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया ज़हरीले पदार्थ के सेवन से मौत होना नज़र आ रहा था। टंकी परिसर की रखवाली करने वाले द्वारा शव होने की सूचना दी गई थी। मृतिका की माता हीरापति ने बसखारी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम अथवा अन्य कोई कार्यवाही न किये जाने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता व दो भाई रोजी रोजगार के चक्कर में गैर प्रदेश रहते हैं और घर पर उसकी दो अन्य बहने भी है।
क्षेत्र में चर्चा है कि किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन प्रेमी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई जिससे आहत किशोरी ने मौत को अपने गले लगा लिया है हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है।