अम्बेडकरनगर थाना महरुआ पुलिस टीम द्वारा हत्या के वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल एक अदद बाँस का डण्डा बरामद कर लिया है।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना महरुआ पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र,चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति,संदिग्ध वाहन व तलाश वाँछित में थाना क्षेत्र में मासूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 179/22 धारा 304 आईपीसी में वाँछित अभियुक्त राजकुमार उर्फ गदन पुत्र स्व राम मिलन निवासी ग्राम सुभारखपुर थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर अपने गाँव में आने वाला है । उक्त सूचना को सही मानकर थाना महरूआ पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त को ग्राम सुभारखपुर में अम्बेडकर प्रतिमा के निकट घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया तथा कब्जे से आला कत्ल एक अदद बाँस का डण्डा बरामद कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल किया बरामद
