WhatsApp Icon

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, डॉयल 112 के सिपाहियों ने बचाई महिलाओं की जान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद स्थानीय और डायल-112 (बाइक) के अथक प्रयास से एक बड़ी घटना होने से बच गया।


मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर रोड स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज से महज 200 मीटर दूर स्थित एक मकान में घटित हुई है। मकान मालिक अरुण कुमार यादव ने बताया कि घर में महिलाओं द्वारा शाम के समय नाश्ता बनाने लगे जैसे ही गैस जलाया वैसे ही गैस सिलेंडर में लगे रेगुलेटर में आग जलने लगा । आग लगने से घर में अफरा तफरी मच गई और घर में मौजूद महिलाएं घर से बाहर भाग गई। घर की महिलाओं द्वारा डायल 112 पर फोन किया सूचना पर बाइक से पहुंचे डायल 112 और स्थानीय लोगों ने घर में घुस कर जलते सिलेंडर को छत के ऊपर से बाहर फेंका और कड़ी मशक्कत से आग बुझाकर जानमाल की रक्षा की गई। उक्त संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलती घटनास्थल पहुंचे स्थानी पुलिस द्वारा की मदद से आग बुझाया गया।

अन्य खबर

अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी से भड़के सपा अधिवक्ता सभा ने ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की किया मांग

04 ग्राम पंचायत देख रहा सचिव जन्म मृत्यु ही नहीं पीएम आवास के नाम पर भी करता है धनउगाही, सीडीओ ऑफिस का घेराओ

रहस्यमय ढंग से खेत में लगी आग से डेढ़ बीघा फसल जलकर राख, मित्र पुलिस की मदद से बचाई गई बड़ी फसल

error: Content is protected !!