WhatsApp Icon

‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ थीम के तहत प्रशासन ने मनाई बाबा साहब की जयंती

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व एसपी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों के साथ साथ ग्रामों में भी धूम–धाम से मनायी गयी बाबा साहब की जयंती

अम्बेडकरनगर: स्वतंत्रता के अमृतकाल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी आयोजित कर ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम के अन्तर्गत समारोह पूर्वक मनाई गई, कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।


गोष्ठी में जिलाधिकारी ने संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में से एक बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी के आदर्शों को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब ने दलितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया। कमजोर वर्गों के वह जनप्रिय नायक और संघर्ष के प्रतीक पुरुष हैं। बहुआयामी प्रतिभा के धनी बाबा साहब को आधुनिक भारत के सबसे अग्रणी विचारकों में से एक के रूप में देखा जाना चाहिए तमाम हृदय विदारक अनुभवों के बाद कोई समान व्यक्ति या तो अपने भाग्य को कोर्स कर रह जाता या हिंसा का रास्ता चुनता, लेकिन बाबा साहब ने अपने अंदर के गुस्से को सकारात्मक रूप देते हुए शिक्षा का मार्ग चुना। जिस समय उनके समाज के लोगों को शिक्षा प्राप्त की भी अनुमति नहीं थी तब उन्होंने पीएचडी, डिलिट एवं बार–एट–ला जैसी उपाधियां हासिल कीं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का लोकतंत्र में अटूट विश्वास था। उनका मानना था कि कोई भी राज्य तब तक लोकतांत्रिक नहीं हो सकता है जब तक समाज लोकतांत्रिक न हो। उनका यह भी मानना था कि जब तक समझ में नैतिक व्यवस्था न हो तब तक लोकतंत्र का विचार कल्पना ही रहेगा। सामाजिक सुधारों के प्रति भी वह प्रतिबद्ध थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि धर्म, पंथ, जाति, क्षेत्र, भाषा आदि से ऊपर उठकर एक सच्चे नागरिक के रूप में बाबा साहेब के आदर्शों को अपना लेना चाहिए यही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारतवर्ष को 2047 तक विकसित भारत बनाने के माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन तथा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के माननीय मुख्यमंत्री जी के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को अपने-अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी के क्रम में 25 करोड़ से ऊपर लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है, 16 करोड़ से अधिक घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया गया है, 5 करोड़ से अधिक लोगों को आवास से आच्छादित किया गया है जन-जन तक आयुष्मान योजना के माध्यम से सुगमता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने बाबा साहेब के देश एवं समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि आज समाज के सबसे निचले तबके तक को न्याय प्राप्त हो रहा है तो यह बाबा साहेब की सोच एवं सविधान का परिणाम है।
इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेनू, नीरज गौतम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सहित कलेक्ट्रेट परिवार के विभिन्न अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके योगदान को नमन किया गया।
शासन के निर्देशों के क्रम में इसी तरह का कार्यक्रम समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एवं ग्राम पंचायत/ ग्राम सभाओं में ग्राम विकास अधिकारी एवं लेखपाल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों एवं संविधान निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी से पूर्व कलेक्ट्रेट के पास स्थित भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के साथ वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया गया। जनपद के सभी तहसीलों व ब्लाकों में भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया है।

अन्य खबर

अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी से भड़के सपा अधिवक्ता सभा ने ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की किया मांग

04 ग्राम पंचायत देख रहा सचिव जन्म मृत्यु ही नहीं पीएम आवास के नाम पर भी करता है धनउगाही, सीडीओ ऑफिस का घेराओ

रहस्यमय ढंग से खेत में लगी आग से डेढ़ बीघा फसल जलकर राख, मित्र पुलिस की मदद से बचाई गई बड़ी फसल

error: Content is protected !!