WhatsApp Icon

वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को मिला अयोध्या अलंकार सम्मान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: धर्म, जाति, समुदाय से बहुत ऊपर उठकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को सम्मान मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है। दर्जनों सम्मान के उपरांत प्रसिद्ध अयोध्या अलंकार सम्मान से भी श्री बग्गा को सम्मानित किया गया।
राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव व अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से अयोध्या के एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में धर्मवीर सिंह बग्गा को अयोध्या अलंकार सम्मान से नवाजा। राज्य आयुक्त श्री नरेन्द्र ने धर्मवीर सिंह बग्गा के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निःस्वार्थ हज़ारों बहन बेटियों का विवाह कराने के साथ अनवरत लंगर की व्यवस्था कराना अद्भुत समाजसेवा है जिसकी कल्पना मात्र ही किया जा सकता है।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह हयातगंज निवासी धर्मवीर सिंह बग्गा गत दो दशक से अधिक सके से सामाजिक कार्यों में जुट कर समाज के सभी वर्गों की सेवा में जुटे हुए हैं। सेवाहि धर्म: टीम के माध्यम से जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं। एक हज़ार से अधिक बहन बेटियों का विवाह कराने के साथ अनवरत ‘शादी आप तय करें उपहार हम लाएंगे’ योजना भी चला रहे हैं। श्री बग्गा द्वारा पिछले कई वर्षों से मेला पेट्रोल टंकी के पास प्रतिदिन दो बार लंगर चलाया जाता है तथा नेकी की दीवार के माध्यम से कपड़ा आदि भी जरूरत मंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। श्री बग्गा द्वारा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार पूर्ण सेवाभाव से किया जाता है तथा वैश्विक महामारी कोरोना कॉल के दौरान पूरे जनपद को सेनेटराइज करने एवं हैंड सेनेटराइज वितरण कर महामारी से बचाने में अहम भूमिका अदा किया था।
श्री बग्गा के सामाजिक कार्यों से प्रभावित स्थानीय, प्रदेशीय व राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कई सम्मान मिल चुका है तथा गत दिनों उन्हें अयोध्या अलंकार सम्मान से भी नवाजा गया जिसके बाद बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

अन्य खबर

बाकी बचे 39 हज यात्रियों का भी हुआ टीकाकरण

मुस्लिम स्कूल में छात्राओं के डांस पर बिफरे कारी जमाल, बिना डीजे की अंजुमनों सहित विभिन्न विभूतियों को मिला सम्मान

85 दिनों तक चले कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

error: Content is protected !!