WhatsApp Icon

योगी सरकार ने बुनकरों को दी बड़ी राहत – बुनकर सभा ने ज्ञापित किया धन्यवाद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर बुनकर समाज को बड़ी राहत देने का एलान किया है। उप्र बुनकर सभा ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।


उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हथकरघा अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने उप्र पॉवर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक को आदेश भेजते हुए कहा कि 60 इंच से कम रीड वाले पॉवर लूम को आधा हार्सपावर व 60 इंच से अधिक पॉवर लूम को एक हार्सपावर माना जायेगा। सरकार द्वारा अवगत कराया गया कि अटल बिहारी वाजपेयी बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना में निर्धारित मूल्यों के अतिरिक्त कोई संसोधन नहीं किया गया है। पांच हार्सपावर कनेक्शन पर लूमों की संख्या के अनुसार बिल भुगतान करना होगा। बुनकर नेताओं की मांग पर 5 किलोवाट से कम के कनेक्शन पर भी थ्री फेस का कनेक्शन दिया जाएगा। उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश भी दिया गया है।
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा कि गत दिनों मेरठ सदर विधायक रफीक अंसारी के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन से उक्त समस्याओं के सम्बंध में विस्तृत चर्चा हुई थी जिसके परिणाम स्वरूप बुनकरों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि नई फ्लैट रेट जिसमें 400 व 800 रुपया निर्धारित है उसमें बत्ती पंखा की बिल भी शामिल है अब पूर्व की तरह 10 प्रतिशत अतरिक्त नहीं देना होगा। श्री इफ्तेखार ने बुनकर सभा की तरफ से मेरठ विधायक व अपर मुख्य सचिव सहित सभी सहयोगियों व प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य खबर

85 दिनों तक चले कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

82 से अधिक पुस्तक के लेखक डॉ आरपी वर्मा को मिलेगा इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड, खुशी की लहर

61 महिलाओं सहित 134 हज यात्रियों को वैक्सीन लगा कर दिया गया प्रशिक्षण

error: Content is protected !!