अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर 1914 में स्थापित विशेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के जर्जर हो चुके भवन की मरम्मत के नाम पर बड़े पैमाने पर खेला हो रहा है। जिसे लेकर आसपास के लोगों में गहरा आक्रोश है। उक्त के बाबत एक अधिवक्ता ने जिला अधिकारी को लंबा शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
जनपद न्यायालय के अधिवक्ता श्यामबाबू गुप्ता ने जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि अलंकार योजना के तहत अकबरपुर बी एन इंटर कॉलेज के पुराने जर्जर हुए भवन की मरम्मत के काम में मानक की अनदेखी करते हुए शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उक्त के संबंध में उन्होंने जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस कॉलेज की पुरानी इमारत की छत एंगल और डॉट पर टिकी है। जो सुर्खी और मिट्टी से निर्मित है। जर्जर हुई छत पर घटिया किस्म का ईट बिछाकर प्लास्टर करके धन हड़पने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि घटिया ईंटों के प्रयोग पर 24 फरवरी को डीएम तब नाराज हुए थे, जब वे परीक्षा केंद्र का जायजा लेने आए थे और काम रोक दिया था। पुरानी जर्जर छत पर लोड पड़ने से 14 नंबर कमरे की छत लटक गई है। उसमें होने वाली परीक्षा के बच्चों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया है। उक्त के संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई। लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।