अम्बेडकरनगर: अपनी बच्ची के लिए दूध लेने जा रहे पिता को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ली गई जहां पर चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया जिसकी सूचना से परिजनों में कोहरा मच गया। जहां से पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पंथीपुर के पास घटित हुई है। पंथीपुर नटहिया निवासी श्यामलाल पुत्र राजाराम उम्र 35 वर्ष अपने दुधमुंही बच्ची के लिए दूध लेने पंथीपुर बाजार में आया था। इसी दौरान कर्बला कासिमपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकल ने सड़क के किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल श्यामलाल दूर जा गिरा। टक्कर में बाइक चालक भी गिर गया। आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से चोटिल श्यामलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही स्थानीय लोगों ने मोटर साइकल को पकड़ लिया जबकि चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। दुर्घटना करने वाले मोटर साइकल को थाने ले आई। मृतक पूरे परिवार में अकेला कमाने वाला था। मृतक श्यामलाल के चार बच्चे आर्यन 10 वर्ष, खुशी 8 वर्ष, आयुष 5 वर्ष, पीहू 6महीने की चार बच्चे है। मुखिया की मौत से जहां पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वही बच्चे और पत्नी के भरण पोषण को लेकर चिंता जाहिर कर रहे है।
इस संबंध में जलालपुर कोतवाल प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है । तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।